Market regulator SEBI has made a shocking disclosure regarding National Stock Exchange i.e. NSE former MD and CEO Chitra Ramakrishna. SEBI has said that Chitra Ramakrishna used to take decisions on the advice of an unnamed Baba of the Himalayas. He had appointed Anand Subramaniam as an advisor to the Group Operating Officer and Managing Director in the exchange at the behest of Baba.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramkrishna) को लेकर बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है. सेबी ने कहा है कि चित्रा रामकृष्णा हिमालय के एक अनाम बाबा की सलाह पर फैसला लेती थी। उन्होंने बाबा के कहने पर ही आनंद सुब्रमण्यम (Anand Subramanian) को एक्सचेंज में समूह परिचालन अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक का सलाहकार नियुक्ति किया था.
#SEBI #ChitraRamkrishna #NSE
Anand Subramanian, Chitra Ramkrishna, Former NSE CEO Chitra Ramkrishna, SEBI, NSE, NATIONAL STOCK EXCHANGE, chitra ramkrishn news, SEBI on chitra ramkrishn, सेबी, एनएसई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, चित्रा रामकृष्ण, एनएसई एमडी चित्रा रामकृष्ण, आनंद सुब्रमण्य, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़